Tuesday, 17 February 2015
Shagun Envelopes
लिफाफों की सजावट
शादी के समय विभिन्न रस्मों के दौरान नेग में शगुन दिया जाता है । कलश रखते वक्त कलश के आकार के व निकरोसी के वक्त दिए जाने वाले लिफाफों को तिकोने व चौकोर लाल पैच के बीच में एक रूपये का सिक्का लगा कर सजाया गया है।
कलश नेग के लिफाफे
निक्रोसी के नेग के लिफाफे
तिकोन पीस पर लगा सिक्का
सुनहरे पर्ल रंग से सजाया
शादी के समय विभिन्न रस्मों के दौरान नेग में शगुन दिया जाता है । कलश रखते वक्त कलश के आकार के व निकरोसी के वक्त दिए जाने वाले लिफाफों को तिकोने व चौकोर लाल पैच के बीच में एक रूपये का सिक्का लगा कर सजाया गया है।
कलश नेग के लिफाफे
निक्रोसी के नेग के लिफाफे
तिकोन पीस पर लगा सिक्का
सुनहरे पर्ल रंग से सजाया
Decorate Shagun Envelopes
शगुन लिफाफों की सजावट
बाज़ार में कई तरह के लिफ़ाफ़े शगुन देनें के लिये मिलते हैं । आइये आपको बताते हैं की इनको डिज़ायनर लिफाफों में कैसे बदला जा सकता है। साथ ही एक रूपये का सिक्का लगाकर डिज़ायन बना सकते हैं । विपरीत रंगों के तिकोने ,चौकोर ,आयताकार टुकड़े ज़िगज़ैग कैंची से काट लें,इन्हें कोनों में लगाकर एक रूपये का सिक्का चिपका दें ,ऊपर से मैचिंग पर्ल कलर लेकर बिंदियों,छोटी लाइनों से सजा दें ।
कोनों पर आयताकार कार्ड की कटिंग लगी है
बीचोंबीच एक रूपये का सिक्का लगा है
पर्ल कलर की बिंदियों से सजाया गया है
मैचिंग पुराने कार्ड का उपयोग
बाज़ार में कई तरह के लिफ़ाफ़े शगुन देनें के लिये मिलते हैं । आइये आपको बताते हैं की इनको डिज़ायनर लिफाफों में कैसे बदला जा सकता है। साथ ही एक रूपये का सिक्का लगाकर डिज़ायन बना सकते हैं । विपरीत रंगों के तिकोने ,चौकोर ,आयताकार टुकड़े ज़िगज़ैग कैंची से काट लें,इन्हें कोनों में लगाकर एक रूपये का सिक्का चिपका दें ,ऊपर से मैचिंग पर्ल कलर लेकर बिंदियों,छोटी लाइनों से सजा दें ।
कोनों पर आयताकार कार्ड की कटिंग लगी है
बीचोंबीच एक रूपये का सिक्का लगा है
पर्ल कलर की बिंदियों से सजाया गया है
मैचिंग पुराने कार्ड का उपयोग
Wednesday, 11 February 2015
Salwarsuit with knitted lace &shawl
सलाइयों से बुनी लेस व स्टोल से सजा सलवारसूट
प्रस्तुत सलवारसूट में आगे की ओर , गले के दोनों ओर १३ फंदों से लास बुन कर ऊपर से टांकी है। चॉक के व आस्तीन की ऊपर भी लगाईं है। इसी १३ फंदो का multiple करके (जितनी स्टोल की चौड़ाई रखनी हो )स्टोल बना लें ।
सलाइयों से बुना स्टोल
१३ फंदों से बनी लेस
स्टोल का विस्तृत चित्र
कन्धों पर स्टोल
प्रस्तुत सलवारसूट में आगे की ओर , गले के दोनों ओर १३ फंदों से लास बुन कर ऊपर से टांकी है। चॉक के व आस्तीन की ऊपर भी लगाईं है। इसी १३ फंदो का multiple करके (जितनी स्टोल की चौड़ाई रखनी हो )स्टोल बना लें ।
सलाइयों से बुना स्टोल
१३ फंदों से बनी लेस
स्टोल का विस्तृत चित्र
कन्धों पर स्टोल
Monday, 9 February 2015
Crochet Cowl of the frock
फ्रॉक का कॉलर
कोई भी सिल्क या मखमल या शनील का कपड़ा लेकर औरेबी घेर की फ्रॉक बना लें ,गला हाईनेक रखें तो फिटिंग अच्छी आएगी । अब बेबी ऊन से रिब की बुनाई ३ इंच डालें । अब क्रोशिये से जालीदार नमूना डाल कर ५ या ६ इंच तक बना लें । रिब पर बटन लगा कर गला बैठा लें ।
बनारसी सिल्क की फ्रॉक
सलाइयों से बुना रिब बॉर्डर
क्रोशिये से बुना कॉलर
ऊपर से पहनाया कॉलर
क्रोशिये की जाली कंधे तक बुनी
कोई भी सिल्क या मखमल या शनील का कपड़ा लेकर औरेबी घेर की फ्रॉक बना लें ,गला हाईनेक रखें तो फिटिंग अच्छी आएगी । अब बेबी ऊन से रिब की बुनाई ३ इंच डालें । अब क्रोशिये से जालीदार नमूना डाल कर ५ या ६ इंच तक बना लें । रिब पर बटन लगा कर गला बैठा लें ।
बनारसी सिल्क की फ्रॉक
सलाइयों से बुना रिब बॉर्डर
क्रोशिये से बुना कॉलर
ऊपर से पहनाया कॉलर
क्रोशिये की जाली कंधे तक बुनी
Subscribe to:
Posts (Atom)